चीन को लेकर चिंता बढ़ी, सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 7% के नीचे आई

2009 की मार्च तिमाही के बाद सबसे कमजोर तिमाही 

आर्थिक मोर्चे पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन के लिए अच्छी खबर नहीं है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल की सितंबर तिमाही में चीन की  GDP ग्रोथ सालाना आधार पर ( Y-o-Y) 6.9% दर्ज की गई जो कि अनुमान 6.8% से तो ज्यादा है लेकिन इस साल की जून तिमाही के मुकाबले कम है। इस साल की जून तिमाही में चीन ने 7 % की दर से ग्रोथ किया था।

चीन के इस निराशाजनक आंकड़ों के बाद वहां ब्याज दर में कटौती के साथ ही और अधिक राहत पैकेज की घोषणा की संभावना बढ़ गई है।

चीन के लिए इस साल की सितंबर तिमाही GDP ग्रोथ के मामले में 2009 की पहली यानी मार्च तिमाही के बाद सबसे कमजोर तिमाही मानी जा रही है। 2009 की मार्च तिमाही में चीन ने 6.2% की दर से विकास किया था।

चीन कमजोर इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डाटा, फैक्ट्री में मांग से अधिक माल और घरेलू प्रॉपर्टी मार्केट में मंदी के बावजूद इस साल की पहली दो तिमाहियों मार्च और जून तिमाही में 7% की सालाना विकास दर बरकरार रखे हुए है जो कि इस पूरे साल के लक्ष्य के करीब है।

((भारत फिर 'ड्रैगन' को ग्रोथ की रेस में पछाड़ देगा: IMF
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/imf.html

((भारत के विकास की रफ्तार धीमी पड़ी, अप्रैल-जून तिमाही में GDP@7.00%
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp700.html

((अमेरिका में जून तिमाही में विकास की रफ्तार बढ़ी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_17.html

((आम लोगों के लिए GDP के मायने 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html

((अपने ही बनाए जाल में कैसे उलझा 'ड्रैगन' चीन? 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_52.html

((युआन के अवमूल्यन से दुनिया में खलबली, भारत के लिए इसके मायने
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/blog-post_98.html))

कोई टिप्पणी नहीं