सरकार दो गोल्ड स्कीम अगले महीने लांच करेगी

सरकार सोने के इंपोर्ट, घरों या मंदिरों में बेकार पड़े सोने को बाहर निकालने और उसकी फिजीकल मांग को कम करने के लिए अगले दो स्कीम- गोल्ड मॉनेटाइजेशन और सॉवरेन गोल्ड बान्ड लांच करने जा रही है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने इसकी जानकारी दी।

दास ने कहा कि दोनों स्कीम पर काम किया जा रहा है और इस बारे में रिजर्व बैंक के साथ भी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही अशोक चक्र के प्रतीक वाले सोने के सिक्के जारी करेगी ताकि इंपोर्टेड सिक्के की मांग की कम किया जा सके।

गोल्ड इंपोर्ट को कम करने के लिए पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दोनों गोल्ड स्कीम की मंजूरी दी गई थी।

((गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम्स की खास बातें
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_10.html

((इस फेस्टिव सीजन में गोल्ड बांड खरीदें, क्या है इसकी खासियत
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_39.html

कोई टिप्पणी नहीं