सितंबर में थोक महंगाई दर मामूली बढ़ी, लेकिन अभी भी शून्य से नीचे

सितंबर में मासिक आधार पर थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर (WPI महंगाई) में मामूली बढ़ोतरी हुई है, हालांकि लगातार 11 वें महीने ये शून्य से नीचे बनी रही। दलहन, सब्जी और प्याज की कीमतों में जारी बढ़ोतरी थोक महंगाई बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर में थोक महंगाई दर 4.54% कम हुई है जबकि अगस्त में इसने 4.95% की गिरावट दर्ज की थी। वहीं पिछले साल सितंबर में थोक महंगाई दर में 2.38% की बढ़ोतरी हुई थी।

सितंबर में प्याज की महंगाी दर 113.70% बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने इसमें 65.29% का उछाल आया था। वहीं दाल इस दौरान 38.56%  हुई जबकि अगस्त में इसके दाम 36.40% बढ़े थे।

बता दें कि थोक महंगाई दर में सबसे अधिक वेटेज 64.97% मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट का है, प्राइमरी आर्टिकल (फूड और नॉन फूड आर्टिकल) का वेटेज 20.12%, जबकि फ्यूल और पावर का वेटेज 14.91% है।

((अगस्त में थोक महंगाई (WPI) लगातार 10वें महीने घटी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/wpi-10.html

((खुदरा महंगाई ने फिर बढ़ाई चिंता, सितंबर CPI@4.41%
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/cpi441.html

((CPI से कैसे अलग है WPI महंगाई दर 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/cpi-wpi.html

कोई टिप्पणी नहीं