VLCC ने IPO के लिए अर्जी दी

स्लिमिंग, ब्यूटी और वेलनेस कंपनी वीएलसीसी पूंजी बाजार से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी है। आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी घरेलू और विदेशी बाजार में विस्तार करने में करेगी।

कंपनी कारोबार के विस्तार के अलावा इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने, ब्रांड विकसित करने और दूसरी कारोबारी जरूरत को पूरे करने में करेगी। ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया और एक्सिस कैपिटल इस प्रस्तावित आईपीओ का मर्चेंट्स बैंकर्स है।

एक अनुमान के मुताबिक, 2017 के अंत तक ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री 80,300 करोड़ रुपए की हो जाएगी। 1989 में वीएलसीसी की स्थापना वंदना लुथरा ने की थी। फिलहाल इसका कारोबार भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, यूएई, ओमान, बहरैन, कतर, कुवैत, सउदी अरब और केन्या में भी है।

((IPO में कैसे निवेश करें 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ipo_15.html

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_56.html

((क्या करें अगर डीमैट अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_29.html

कोई टिप्पणी नहीं