MCA का नोएडा रीजनल दफ्तर दिल्ली में शिफ्ट

कारपोरेट मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर का दफ्तर नोएडा से दिल्ली शिफ्ट हो गया है। रीजनल डायरेक्टर का दफ्तर कारपोरेट मंत्रालय के ठीक नीचे काम करता है। देश भर में क्षेत्रवार रीजनल डायरेक्टर के दफ्तर हैं जो कंपनियों के काम काम पर नजर रखते हैं। नोएडा का दफ्तर सेक्टर 1 में PDIL भवन के ग्राउंड फ्लोर से चलता था। अब ये दफ्तर शिफ्ट होकर दिल्ली के CGO कांप्लेक्स में पर्यावरण भवन चला गया है।

आपको बता दें कि उत्तरी क्षेत्र का रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज का दफ्तर भी यहीं है। कंपनी लॉ बोर्ड का दफ्तर भी नजदीक में है। यानि कंपनी का काम देखनेवाले वकीलों, कंपनी सेक्रेटरीज, चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि को एक ही जगह सारे काम हो जाएंगे। उन्हें नोएडा और दिल्ली का बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आपको बता दें कि उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर अनिल कुमार चतुर्वेदी हैं।

MCA: Ministry of Corporate Affairs (कंपनी मामलों का मंत्रालय)

कोई टिप्पणी नहीं