IPO में कैसे निवेश करें

IPO यानी Initial Public Offering (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) किसी भी कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध (लिस्टिंग) से पहले की प्रक्रिया है। इसके तहत कंपनी अपने शेयर्स पहली बार जनता के लिए जारी करती है। इसके जरिये आईपीओ जारी करने वाली कंपनी पूंजी बाजार से अपने कारोबार को बढ़ाने या फिर कारोबार से संबंधित दूसरे कामों के लिए पूंजी जुटाती है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी से अनुमति के बाद कंपनियां आईपीओ लेकर आती हैं। आईपीओ के तहत आप कंपनी द्वारा तय मूल्य पर शेयर खरीदते हैं लेकिन शेयर बाजार में बाजार भाव पर शेयर खरीदने होते हैं।

कैसे करें IPO में निवेश: 
- सबसे पहले सिंडिकेट मेंबर (स्टॉक ब्रोकर), कलेक्शन सेंटर, इश्यू के रजिस्ट्रार (RTI:Registrar to the issue), सेल्फ सर्टिफाइड सिंडिकेट बैंक (SCSB), इश्यू के बैंकर्स या फिर स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट्स से आवेदन फॉर्म हासिल करें

-आवेदन फॉर्म के साथ आपको ऑफर डॉक्यूमेंट्स मिलेगा। पूरा का पूरा ऑफर डॉक्यूमेंट आपको कंपनी, सेबी या कंपनी की वेबसाइट्स, स्टॉक एक्सचेंज से मिल सकता है।

-ऑफर डॉक्यूमेंट को आप ध्यान से पढ़ें तभी आईपीओ में निवेश का फैसला लें। हालांकि आईपीओ पर टिप्स और बाजार का सेंटिमेंट्स आपके फैसले को प्रभावित कर सकता है, लेकिन पहले खुद ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़कर आश्वास्त हो लें।

-ऑफर डॉक्यूमेंट को प्रस्ताव भी कहते हैं

-सिंडिकेट मेंबर या SCSB के पास आवेदन जमा करने के पहले उसे ठीक से भर लें। आवेदन जमा करने से पहले निम्नलिखित डीटेल्स जांच लें और आश्वास्त हो लें कि आवेदन सही-सही भरा गया है...
1. आवेदक का स्टैटस
2. आवेदक का नाम
3. आवेदक की उम्र (अगर ज्वाइंट होल्डर हों, तो पहले होल्डर
की उम्र)
4. डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट का नाम
5. DP (डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट) अकाउंट नंबर
6. इन्वेस्टर की कैटेगरी
7. पेमेंट की डीटेल्स (चेक या डिमांड ड्राफ्ट नंबर, बैंक का नाम)
8. पैन
9. आवेदक का हस्ताक्षर

-आवेदन भरते समय देख लें कि कोई करेक्शन ना हो, कोई ओवर राइटिंग ना हो
-नगदी या पोस्टल ऑर्डर या मनी ऑर्डर से भुगतान ना करें

(शेयर बाजार; पैसा लगाने से पहले जानकारी लेना जरूरी 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/06/blog-post_69.html

((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/blog-post_14.html

((एक से अधिक डीमैट अकाउंट आप खोल सकते हैं  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/blog-post_56.html

((टीमलीज सर्विसेस IPO लाएगी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/ipo.html

कोई टिप्पणी नहीं