अगस्त में म्युचुअल फंड का एयूएम गिरा

घरेलू म्युचुअल फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में अगस्त में पिछले महीने के मुकाबले 5% की कमी आई है। म्युचुअल फंड स्कीम्स में कम इनफ्लो की वजह से म्युचुअल फंड का अगस्त में एयूएम 12.55 लाख करोड़ रहा। जुलाई में 44 फंड हाउस का एयूएम ऑल टाइम हाई 13.17 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।

जानकारों के मुताबिक, शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की वजह से निवेशकों ने म्युचुअल फंड में बिकवाली की। म्युचुअल पंड स्कीम्स में कुल इनप्लो अगस्त में जुलाई के 2.05 लाख करोड़ के मुकाबले 1.58 लाख करोड़ रुपए रहा।

हालांकि, FII द्वारा शेयर बाजार में बिकवाली के बावजूद फंड हाउस ने अगस्त में 10,533 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

म्युचुअल फंड्स निवेशकों से पैसा इकट्ठा कर उससे शेयर्स खरीदता है, आईपीओ (प्राइमरी मार्केट) में पैसा लगाता है और बॉण्ड खरीदता है।

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/1.html

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/2.html

कोई टिप्पणी नहीं