ट्रेजरी बिल्स (टी-बिल्स) क्या है

-टी-बिल्स छोटी अवधि की सिक्योरिटीज होती है जिसे छोटी अवधि में सरकार के पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक सरकार की तरफ से जारी करता है

- 91-दिन के टी-बिल्स की नीलामी हर बुधवार को होती है जबकि 182-दिन और 364-दिन वाले टी-बिल्स की नीलामी एक हफ्ता छोड़कर दूसरे हफ्ते के बुधवार को जाती है।

-हरेक नीलामी से पहले रिजर्व बैंक नीलामी से जुड़ी हर जानकारी, नीलामी की जाने वाली रकम और भुगतान की तारीख की जानकारी प्रेस रिलीज के जरिये देता है।

-सिक्योरिटीज की वैधानिक जरूरत के खातिर प्रोविडेंट फंड और बैंक टी-बिल्स के बड़े खरीदार होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं