अगस्त में लगातार 9वें महीने गिरा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटा बढ़ा

देश का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर इस साल अगस्त में लगातार 9 वें महीने गिरा है। पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में डॉलर टर्म में एक्सपोर्ट में 20.66% जबकि रुपए टर्म में 15.22% की गिरावट आई है। इस दौरान इंपोर्ट में भी गिरावट आई है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल-अगस्त अवधि में भी एक्सपोर्ट और इंपोर्ट में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कमी आई है।



अगस्त 2015-16 में एक्सपोर्ट,इंपोर्ट और व्यापार घाटा (YoY):



अप्रैल-अगस्त 2015-16 में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट-व्यापार घाटा (YoY): 


(डीटेल्स के लिए, इस लिंक पर जाएं  ....
http://commerce.nic.in/tradestats/filedisplay.aspx?id=1

((जुलाई में लगातार 8वें महीने एक्सपोर्ट गिरा, सोने का इंपोर्ट 62% बढ़ा  
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/8-62.html

कोई टिप्पणी नहीं