ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़े बिना, इंश्योरेंस पॉलिसी कभी ना लेना

अगर आप कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं तो सोच-समझ के फैसला लीजिएगा। क्योंकि कई लोग इंश्योरेंस प्रोडक्ट की मिस-सेलिंग का शिकार हो जाते हैं। एजेंट अपना प्रोडक्ट कुछ और कहकर ग्राहकों को
बेचता है लेकिन जब ग्राहक पैसा दे चुका होता है तब उस इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी लेता है। तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इंश्योरेंस मिस-सेलिंग से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है...


-ऑफर डॉक्यूमेंट जरूर पढ़े: पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी आपको ऑफर डॉक्यूमेंट में मिलेगी। इंश्योरेंस एजेंट की बातों के बदले ऑफर डॉक्यूमेंट पढ़कर पॉलिसी के बारे में कोई भी फैसला लें। अगर आपने एजेंट के कहने पर पॉलिसी ले भी ली हो, तो भी आपके पास 15 दिनों का फ्री लुक पीरियड होता है। इस दौरान आपके मुताबिक पॉलिसी नहीं हो तो 15 दिन के अंदर बिना किसी खर्च के पॉलिसी बंद करने का विकल्‍प होता है। फ्री लुक पीरियड निकलने के बाद आपके पास कोई विकल्‍प नहीं रह जाएगा।

-प्रीमियम और प्रीमियम रोकने से जुड़े नियम पता करें
-चार्ज के बारे में जरूर जान लें-
-यूलिप ले रहें हैं तो ज्यादा सतर्क रहें
-कवरेज
((इंश्योरेंस पॉलिसी की बढ़ती मिस-सेलिंग,सरकार, IRDA बेबस, क्या करेंगे आप
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/irda.html

((यहां कल क्या हो, किसने जाना...इसलिए इंश्योरेंस जरूर करवाना
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/blog-post.html

कोई टिप्पणी नहीं