ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 4

चलिए, अब तक तो आपने आपको कितना टैक्स भरना है या नहीं भरना है, और कौन से फॉर्म भरने है, इसकी जानकारी मिल चुकी होगी। साथ ही आपने उस फॉर्म को भी एक अलग फोल्डर में रख लिया होगा, जिसमें आपको रिटर्न फाइल करना है।

अब आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा कि अब क्या करना है। इस भाग में हम यही बताने जा रहे हैं कि अब आपको क्या करना है...

-फॉर्म को पूरा भरना और एक्सएमएल अपलोड करना
-सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें
-फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी देने के बाद 'वैलिडेट'
टैब पर क्लिक करें
-'वैलिडेट' टैब पर क्लिक से पता लगाएं कि आपने सही तरीके
से जानकारियां दी है या नहीं
-अगर कोई त्रुटि या गलती होगी, तो आपको  'error बॉक्स'
दिखेगा
-आपको तब तक गलतियों को दुरुस्त करना होगा, जब तक
 'शीट इज ओके' का मैसेज नहीं आ जाता

मुझे लगता है कि ऑनलाइन IT रिटर्न फाइल करने के दौरान यहां तक आपको कोई समस्या नहीं आई होगी। लेकिन ध्यान रहे कि अभी पूरी प्रक्रिया खत्म नहीं हुई है।

- इतना सबकुछ करने के बाद आपको एक और शीट भरनी होगी
-जब आप सारी शीटें भर चुकें और सभी को वैलिडेट कर चुकें,
तो 'Calculate Tax' टैब पर क्लिक करें

- अगर इसके नतीजे में आपको टैक्स दिखाया जाता है, तो आपको
वहां दी गई लिंक पर जाकर टैक्स का भुगतान करें

-टैक्स चुकाने के बाद 'Tax Paid&Verification' शीट
के 'Self-Assesment Tax' सेक्शन में जाकर अपडेट करें

- अब आपको अपने डेटा की एक्सएमएल बनानी होगी
-इसके  लिए 'जेनरेट एक्सएमएल' पर क्लिक करें
-अब आपकी फाइनल एक्सएमएल फाइल बन जाएगी और यह
अपने-आप फोल्डर में सेव हो जाएगी
- अब आप वेबसाइट के 'Upload Return' सेक्शन में जाएं
 और एक्सएमएल फाइल को अपलोड कर दें

उम्मीद है, यहां तक का काम आप आसानी से पूरा कर चुके होंगे, अब हम आ गए ऑनलाइन आईटी रिटर्न फाइल करने के अंतिम पड़ाव पर।

अब आपको ITR-V फॉर्म डाउनलोड कर CPC बेंगलुरू भेजना है।

कैसे होगा ITR-V डाउनलोड -
जब आप एक्सएमएल फाइल को अपलोड कर देंगे, तो
आपको प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने का संदेश दिखेगा
और रसीद (अकनॉलेजमेंट) भी मिलेगा। इस अकनॉलेजमेंट
को ITR-V कहा जाता है।

यहां आपको क्या करना है-
-ITR-V को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें
-फिर प्रिंटआउट में बताई गई जगह पर अपना हस्ताक्षर
करें (सिर्फ काले पेन से)
-और अब इसे CPC, बेंगलुरू के पते पर साधारण डाक या
स्पीड पोस्ट से भेज दें

अपनी ऑनलाइन रिटर्न भरने के 120 दिनों तक रसीद को भेजा जा सकता है। बेंगलुरू इनकम टैक्स कार्यालय का पता है:-

इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट-सीपीसी,
पोस्ट बैग नं-1, इलेक्ट्रानिक सिटी पोस्ट ऑफिस,
बेंगलुरू 560100, कर्नाटक

इस तरह से हो गया आपका ऑनलाइन आईटी रिटर्न फाइल। लेकिन अब भी कुछ काम बाकी रह जाता है, वो क्या है, बताएंगे अगले भाग में।

ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 3 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/07/it-3.html

कोई टिप्पणी नहीं