दुनिया के बाजार गहराते ग्रीस आर्थिक संकट से धराशायी

दुनियाभर के बाजारों के लिए हफ्ते का पहला दिन 'ब्लैक मनडे' साबित हुआ। गहराते ग्रीस आर्थिक संकट ने सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में कोहराम मचा दिया। 30 जून यानी आज ग्रीस को IMF का 1.7 अरब डॉलर कर्ज चुकाने का अंतिम दिन है।
इससे पहले ही ग्रीस सरकार ने 6 जुलाई तक बैंक और शेयर बाजार बंद करने की घोषणा कर दी है। साथ ही 5 जुलाई को यूरोजोन के बेलआउट पैकेज पर जनमत संग्रह होना है। कुल मिलाकर ग्रीस का मामला उलझ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं