विप्रो: Q4 नतीजे उम्मीद के मुताबिक, जून तिमाही का गाइडेंस निराशाजनक

देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी विप्रो ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे की घोषणा की है। हालांकि जून तिमाही के गाइडेंस ने निवेशकों को निराश किया है।

कंपनी ने मार्च तिमाही में 2,272 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया, जो कि इससे पिछली तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में 2,192 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 12,057 करोड़ रुपए की उम्मीद के मुकाबले 12,140 करोड़ रुपए रही। डॉलर में उतार-चढ़ाव का असर कंपनी की डॉलर आय पर देखी गई। कंपनी की डॉलर आय में तिमाही आधार पर 1.2 परसेंट की कमी आई है।

विप्रो Q4 नतीजे: खास बातें 
-डॉलर रेवेन्यू:  $1,774.5 मिलियन
-जून तिमाही में ITसर्विस से रेवेन्यू का अनुमान:  $1,765 - $1,793 मिलियन (मार्च तिमाही के मुकाबले (-0.5)-1% )
-मार्च तिमाही ने 65 नए ग्राहक जुड़े

कोई टिप्पणी नहीं