गृह लक्ष्मी के लिए HDFC ने सस्ता किया कर्ज, होम लोन@9.85% ब्याज पर मिलेगा

क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बैंकों के बीच जंग तेज हो गई है। बैंक अब महिला ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन की घोषणा कर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद Housing Development Finance Corp. Ltd यानी HDFC ने भी महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम दर पर होम लोन देने की घोषणा की है। पुरुष ग्राहकों को HDFC जहां 9.90% की दर से होम लोन देती है वहीं महिलाओं को अब उससे 0.05% यानी 9.85% की दर से होम लोन देगी। HDFC ने अपनी इस योजना को 'Women Power'का नाम दिया है। HDFC के इस प्रोडक्ट का फायदा  NRI महिला ग्राहक भी उठा सकती हैं।
ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी महिला ग्राहकों को  9.85% की दर पर होम लोन दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं