HCL टेक: करेंसी का झटका, निराशाजनक नतीजे

HCL टेक: करेंसी का झटका, निराशाजनक नतीजे
सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर HCL टेक को मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान करेंसी के उतार-चढ़ाव ने जबरदस्त झटका दिया है। कंपनी ने इस तिमाही में उम्मीद से खराब नतीजे पेश किए। थॉमसन रायटर्स को इस तिमाही में 1,815 करोड़ रुपए की आमदनी का अनुमान था। हालांकि कंपनी ने इस तिमाही में 1,683 करोड़ रुपए की कंसोलिडेटेड आय की जानकारी दी है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब चार परसेंट ज्यादा है लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले 12 परसेंट से ज्यादा कम है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,624 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।
HCL टेक: Q4 नतीजे 
-कंसोलिडेटेड आय: 1,684  करोड़ रुपए ( थॉमसन रायटर्स को इस तिमाही में 1,815 करोड़ रुपए की आमदनी का अनुमान था।)
-कंसोलिडेटे डॉलर रेवेन्यू:  $1,491 मिलियन
-कंसोलिडेटेड EBIT (Earnings Before Interest, Tax):1,977 करोड़ रुपए
-EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation)मार्जिन: 22.5% की गिरावट
-पिछले साल Q4 में EBITDA मार्जिन 26.7% की गिरावट

कोई टिप्पणी नहीं