आपको और बनाएगी समृद्ध 'सुकन्या समृद्धि योजना'

इस समय जब बैंक FD में पैसे लगाने पर ब्याज  कम होता जा रहा है, ऐसे में बेटियों के लिए शुरू की गई खास जमा योजना सुकन्या जमा योजना में पैसे लगाना और आकर्षक हो गया है। वित्त वर्ष 2015-16 के लिए सरकार ने इस पर ब्याज दर 9.1% सालाना से बढ़ाकर  9.2% सालाना कर दिया है। आज से नई दरें लागू हो गई है।
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से पढ़े:
 http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/ ssyppf-fd.html

हालांकि टैक्स सेविंग की सबसे लोकप्रिय स्कीम लोक भविष्य निधि (PPF)पर 8.7 % सालाना का ब्याज मिलेगा। उधर, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)पर ब्याज दर 9.2% से बढ़ाकर 9.3%सालाना कर दिया है।
अगर बैंक FD की बात करें तो ज्यादातर बैंक 9% से ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। साथ ही आने वाले दिनों में ब्याज दर और कम होने की ही संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं