सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),PPF या फिर टैक्स सेविंग FD !

                                                       
 सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),PPF या फिर टैक्स सेविंग FD !
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2015-16 में टैक्स सेविंग के लिए नए निवेश विकल्प का प्रस्ताव किया है। ये है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)।
टैक्स सेविंग के तौर पर अगर PPF, टैक्स सेविंग FD और SSY से किसी एक में से आपको चुनना पड़ेगा, तो आप किसको पसंद करेंगे, ये महत्वपूर्ण सवाल है।  आइए तीनों निवेश विकल्पों को न्यूनतम-अधिकतम डिपॉजिट, सालाना ब्याज, लॉक-इन-पीरियड,समयपूर्व निकासी और टैक्स छूट जैसे पैरामीटर पर इनकी तुलना करते हैं।
-सुकन्या समृद्धि योजना (SSY):
.10 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के लिए खाते खोले जा सकते हैं
.पोस्टऑफिस या अधिकृत सरकारी बैंकों में खाता खुलवाएं
.साल में कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक के निवेश की मंजूरी
.सरकारी बॉन्ड यील्ड से 0.75% अधिक सालाना ब्याज
.2015-16 के लिए ब्याज दर 9.1% सालाना
.लड़की की उम्र 21 साल होने तक लॉक-इन-पीरियड
.लड़की 18 साल से बड़ी हो जाए तो आधी रकम निकालने की सुविधा
.टैक्स फ्री निवेश विकल्प
-PPF (Public Provident Fund):
. कोई भी भारतीय खाता खुलवा सकता है
.पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं
.साल में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए निवेश की सुविधा
.सरकारी बॉन्ड यील्ड से सालाना 0.25 % अधिक ब्याज
.2014-15 के लिए सालाना 8.70% ब्याज
.लॉक इन पीरियड 15 साल
.7 वें साल से कुल रकम की 50% तक की रकम निकालने की सुविधा
.टैक्स फ्री निवेश विकल्प
- टैक्स सेविंग FD (फिक्स्ड डिपॉजिट)
. कोई भी भारतीय खाता खुलवा सकता है
.बैंक में खाता खुलवा सकते हैं
.साल में कम से कम 100 रुपए और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं
.ब्याज बैंक पर निर्भर, अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दरें
.SBI,देना बैंक की सालाना ब्याज दर 8.5%-9%
.समयपूर्व निकालने की सुविधा नहीं
.टैक्स फ्री निवेश विकल्प नहीं
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत किन बैंकों में खुलवा सकते हैं खाता-इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक,IDBI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया।

कोई टिप्पणी नहीं