NPS और PF में से बेहतर कौन ?

NPS और PF में से बेहतर कौन  ?
सुरक्षा और टैक्स सेविंग के तौर पर PF (Provident Fund)पहले से ही निवेशकों की पसंद रहा है लेकिन आम बजट 2015-16 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने NPS (National Pensional System) के लिए खास प्रस्ताव करके इसे पहले के मुकाबले और आकर्षक बना दिया है। लेकिन, इन दोनों में से आपको चुनना पड़े, तो आपको किसको तरजीह देंगे, ये अब महत्वपूर्ण सवाल बन गया है।

जानकार हालांकि दोनों की तुलना को सही नहीं मानते हैं। NPS मार्केट आधारित और कुछ ही साल पुरानी स्कीम है जबकि PF गारंटीड रिटर्न स्कीम है। ये अलग बात है कि  PF पर ब्याज दरों में बदलाव होते रहता है।

दूसरी ओर भारत की ग्रोथ संभावना को देखते हुए NPS के इक्विटी फंड वाले विकल्प को आने वाले दिनों के लिए PF से आकर्षक निवेश साधन माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक अगर ग्रोथ की गाड़ी बेहतर तरीके से दौड़ती है तो फिर PF के मुकाबले NPS से बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश है।

हालांकि,  NPS का चुनाव करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। मसलन, पेंशन फंड  मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड, रिटर्न का इतिहास, डेट पोर्टपोलियो का क्रेडिट प्रोफाइल बगैरह।

NPS के बारे में विस्तार से इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं ....
NPS हुआ और आकर्षक, पैसे लगाएं या नहीं !
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/03/nps.html

कोई टिप्पणी नहीं